Vidhan sabha chunav 2024 : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, “कल महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव है। महाराष्ट्र की जनता निर्णय ले चुकी है वो कभी भी इन लोगों को जो रोहिंग्याओं का समर्थन करते हों जो समाज को बांटते हों कभी वोट नहीं करेंगे।

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1858727274318794879
Shandilya Giriraj Singh

योगी आदित्यनाथ ने कहा है ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बंटोगे तो कटोगे’। मैं झारखंड के लोगों से प्रार्थना करता हूं, अपील करता हूं, निवेदन करता हूं कि जब कल आप मतदान करने जाएं तो केवल MLA चुनने नहीं जाएं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाएं ।

अपनी बहु-बेटियों की इज्जत के लिए जाएं… ये(JMM- कांग्रेस) झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं और रांची को कराची बनाना चाहते हैं…”

Also read: Ramgarh में VidhanSabha Chunav को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह से तैयार