Nitish Cabinet 2025: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी. जहां कैबिनेट की बैठक में एक ओर जहां बुनियादी संरचनाओं पर जोर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश द्वारा की गयी घोषणा पर भी मुहर लगा दी गयी है. अब बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से केवल 100 रुपये शुल्क लेने की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौता एनएच 30 का विस्तार अब 2 लेन से 4 लेन किया जायेगा. बैठक में सालेपुर-नरसंडा-तेलमर-करौता एनएच 30 का विस्तार अब 2 लेन से 4 लेन किया जायेगा.राज्य सरकार की गारंटी पर ऋण के लिए गठित गारंटी मोचन निधि में निवेश के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 1000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि भी स्वीकृत की गई। बिहार सरकार के कार्यालयों में वर्ष 2026 के लिए छुट्टियों की घोषणा पर भी मुहर लगा दी गयी.
वही बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड में नालंदा के राजगीर में दो और वैशाली में एक 5 स्टार रिसॉर्ट के निर्माण को भी मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक में गन्ना उद्योग विभाग में बिहार गन्ना विकास सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्तें) नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गयी. इसके साथ ही बांका के कटोरिया में 46 एकड़ सरकारी जमीन पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल के वाहिनी मुख्यालय के निर्माण के लिए नि:शुल्क जमीन हस्तांतरित करने की हरी झंडी दे दी गयी.
Also Read: Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए बड़ा मौक़ा, 1266 पदों पर आवेदन शुरू
इसके अलावा मधेपुरा के चौसा में ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को 2.25 करोड़ रुपये के भुगतान पर दो एकड़ जमीन हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट बैठक में राज्य शिक्षक पुरस्कार की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने को भी मंजूरी दी गई.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 16 एजेंडों पर लगी मुहर। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार।@NitishKumar @BiharCabinet… pic.twitter.com/BMfrGqGeRp
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 19, 2025