Darbhanga Airport: मिथिला क्षेत्र के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू सितम्बर के पहले या दूसरे सप्ताह में दरभंगा आने वाले हैं इस दौरान वे दरभंगा एयरपोर्ट पर 2.4 एकड़ में 36 करोड़ रुपये की लागत से बने टर्मिनल भवन का लोकापर्ण करेंगे। साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
दरभंगा के सांसद व एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली स्थित नागर विमानन मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्री राममोहन नायडू इस अवसर पर एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।
कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण
सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मंत्री श्री नायडू से दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण मिथिला के आदर्श कवि कोकिल बाबा विद्यापति के नाम पर करने की मांग की है। इस संबंध में बिहार विधानसभा और विधान परिषद से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को पहले ही भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाबा विद्यापति मिथिला की संस्कृति और प्राचीन गरिमा के प्रतीक हैं। इसलिए एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर होना पूरे साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के सम्मान का प्रतीक होगा।
Also Read: NEET PG 2025 Result: दरभंगा की बेटी मेघना कुमारी ने राज्य भर में किया कमाल
नाइट लैंडिंग और अन्य सुविधाएं
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मंत्री नायडू के दौरे के दौरान एयरपोर्ट से जुड़ी कई अहम पहलुओं की समीक्षा होगी इनमें शामिल हैं-
• नाइट लैंडिंग सिस्टम के लिए भारतीय वायुसेना विभाग से एमएएफआई-2 योजना के तहत एनओसी
• कैट-2 प्रणाली से सम्बंधित औपचारिकताएं
• राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए फुट ब्रिज और एलिवेटेड सड़क
• सर्विस रोड का निर्माण
• केंद्रीय सुरक्षा बल के स्थायी तैनाती
• CISF अधिकारियों और जवानों के लिए आवासीय परिसर और प्रशासनिक भवन
• एयरपोर्ट परिसर में पानी की टंकी, बैंक, पोस्ट ऑफ़िस और अन्य आवश्यक सुविधाएं
मिथिला के लिए ऐतिहासिक क़दम
सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट ने सीमित संसाधनों के बावजूद राजस्व के मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में केंद्र सरकार गंभीर है। डॉ. ठाकुर ने कहा- “ यह मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक अवसर है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं।”