Darbhanga News: समाहरणालय परिसर स्थित अंबेडकर सभागार में जिला आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, जीपीएसवीएस- यूनिसेफ एवं जिला आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रबंधन एवं विद्यालय सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख़्तर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य “ आपदा पुर्व तैयारी, प्रत्युत्तर एवं पुनर्स्थापना” तथा “ मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम” के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विचार- विमर्श करना और कार्य योजना को अंतिम रूप देना था।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। बैठक में आपदा जोखिम न्यूनीकरण, विद्यालयों में सुरक्षा ऑडिट, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, मॉक ड्रिल की योजना एवं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख बिंदु
• आपदा (विशेषकर बाढ़) पुर्व तैयारी, प्रत्युत्तर और पुनर्स्थापन पर बल।
• वर्जपात से सुरक्षा एवं डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु समन्वित प्रयास।
• विद्यालयों में सुरक्षा ऑडिट और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करना।
• प्रखंडवार वार्षिक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति।
• एनजीओ की सक्रिय भागीदारी और विभागों के बीच निरंतर संवाद पर ज़ोर।
• जन- जागरूकता अभियानों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भूमिका रेखांकित।
Also Read: Darbhanga News: बिहार कांग्रेस में टिकट के लिए दावेदारी शुरू, पूर्व सांसद-मंत्री रेस में…
बैठक में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप यूनीसेफ़ के जिला समन्वयक डॉ. श्याम कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विषय प्रवेश कराया और आपदा प्रबंधन के लिए निरंतर और सामूहिक प्रयास की आवश्यकता बताई। इसके बाद प्रतिभागियों एवं विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव और विचार साझा किए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला समन्वयक एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर सभी विभागों एवं संस्थाओं के साथ साझा करेंगे।
उपस्थित गणमान्य
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सतेंद्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) से चांदनी सिंह, वरीय उप समाहर्ता वृषभानु चंद्र, कार्यपालक अभियंता PHD, अग्रिशमन पदाधिकारी, उपनिदेशक जिला बाल संरक्षण, रेड कोर्स सोसायटी के सचिव, महिला संस्था, महिला जागृति केंद्र, कार्ड, लोकायतन, जीविका, LSBM सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस बैठक का संचालन डॉ. श्याम कुमार सिंह ने किया जबकि स्वागत भाषण एवं विसे प्रवेश रमेश कुमार, अध्यक्ष जीपीएसवीएस प्रस्तुत किया।