Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 अगस्त को बिहार के गयाजी आ रहे हैं. जहां वह कई हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए घटक दल के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
Also Read: Katihar News: तेजस्वी-तेज प्रताप के विवाद पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज…
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी निकले हैं. दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा कई नेता गयाजी के लिए रवाना हो गये हैं. पीएम मोदी आज गयाजी से कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं.