Darbhanga News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त की देर रात दरभंगा पहुंचेगी। यात्रा का रात्रि विश्राम जीवछ घाट उच्च विद्यालय में होगा और अगले दिन 27 अगस्त की सुबह 8 बजे यह दरभंगा शहर के विभिन्न इलाकों से गुज़रते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी।
इस यात्रा को लेकर विपक्ष पूरी तरह सक्रिय है। ख़ासकर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने इसे अपनी ताक़त दिखाने का अवसर मानते हुए जोर- शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी का गृह जिला दरभंगा होने के कारण पार्टी ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटाई जाएगी।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दरभंगा प्रभारी बद्री पूर्वे ने बताया कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहानी सहित महागठबंधन के तमाम बड़े नेता उत्तर 26 अगस्त को दरभंगा पहुंचेगे। अगले दिन यात्रा जीवछ घाट से शुरू होकर गंगवाड़ा, कटहल बाड़ी, बेला मोड़, बाघ मोड़, कादिराबाद, शिवधारा बाज़ार समिति और गायघाट होते हुए मुजफ्फरनगर जाएगी। जगह-जगह स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं जहां कार्यकर्ता और समर्थक यात्रा का अभिनंदन करेंगे।
Also read: Darbhanga News: मंत्री अशोक चौधरी ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
“वोटर अधिकार यात्रा” का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में गड़बड़ियों के ख़िलाफ़ जनता को जागरुक करना और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जन समर्थन जुटाना है। विपक्ष का कहना है कि यह यात्रा आने वाले चुनावों में लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई को और मज़बूत करेगी।