Jharkhand News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों और छात्रों की बढ़ती नाराज़गी को लेकर आज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा(JLKM) सक्रिय दिखा। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं डुमरी विधायक जयराम महतो ने शुक्रवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ JSSC सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से मुलाक़ात की।
बैठक के दौरान छात्रों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी और सचिव को लिखित ज्ञापन सौंपा गया इसमें नार्मलाईजेशन फ़ॉर्मूला, सहायक आचार्य भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन के बाद असफलता, बायोमैट्रिक मिसमैच, दो वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता, लेडी सुपरवाइज़र पंचायत सचिव PGT और जूनियर इंजीनियर जैसे भर्तियों में लंबित सूचियों को जारी करने जैसी प्रमुख मांगे रखी गईं।
Also read: Bihar News: हनुमान नगर पंचायत के लीलपुर में BLA-2 बैठक, संगठन को मज़बूत बनाने पर ज़ोर
संगठन ने आयोग से यह भी आग्रह किया कि दरोग़ा, सिपाही, स्पेशल ब्रांच, एक्सरसाइज कॉन्स्टेबल, वनरक्षी और कक्षपाल जैसी परीक्षाओं को लेकर जारी परीक्षा कैलेंडर का पालन किया जाए और नई भर्ती विज्ञप्ति शीघ्र जारी की जाए।
मीडिया से बातचीत में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा “हमारा संगठन युवाओं और छात्रों के मूल मुद्दों पर केंद्रित है उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हम लगातार संघर्षरत रहेंगे।”