Darbhanga News: दरभंगा ज़िले की केवटी थाना परिसर से एक बड़ा मामला सामने आया है। थाना के चौकीदार राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उसे Cash लेते हुए साफ़ देखा जा सकता है।
शिक्षक से रिश्वत की डील
सूत्रों के मुताबिक़ यह पूरा मामला एक शिक्षक से जुड़ा है, जिस पर छेड़खानी का आरोप लगा था। आरोप है कि मामले को दबाने के लिए चौकीदार राहुल ने शिक्षक से 15,000 की मांग की।वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक चौकीदार को 10, हज़ार नक़द सौंप रहा है जबकि चौकीदार ज़िद पर अड़ा है कि “ 5000 और देने होंगे।”वीडियो में शिक्षक कहते सुना जा सकता है — “आपके पैर पकड़ रहे हैं माफ़ कर दीजिए और नहीं हो पाएगा।” इसके बावजूद चौकीदार ने 10,000 स्वीकार कर लिया।
थाना परिसर के अंदर ही सौदेबाज़ी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि का यह लेन देन थाना परिसर के अंदर हुआ। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां ख़ुद क़ानून की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं वहीं रिश्वत का सौदा कैसे हुआ?
लोग पूछ रहे हैं कि पुलिस अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम से अनजान कैसे रहें या फिर अनदेखी क्यों की गई?
Also read: Bihar News: अलीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 615 लीटर अवैध शराब बरामद
वीडियो वायरल, पुलिस प्रशासन पर सवाल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर तीखे सवाल उठा रहे हैं।स्थानीय लोग कह रहे हैं कि अगर थाना परिसर में ही पैसे लेकर मामले को दबाया जा रहा है तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा ?वीडियो वायरल होने के बाद अब निगाहें वरीय पुलिस अधिकारियों पर हैं। देखना होगा कि दरभंगा पुलिस इस पूरे मामले में चौकीदार राहुल और संबंधित पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करती है।