Bihar News: समस्तीपुर ज़िले के खानपुर प्रखंड के खतुआहा चकवाखर स्थित उच्च विद्यालय शेरोपट्टी के मैदान में शनिवार को NDA विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई।सम्मेलन में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार ने तरक़्क़ी की नई इबारत लिखी है। वक्ताओं ने ख़ास तौर पर 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना और पेंशन राशि में बढ़ोतरी का उल्लेख किया।
• अब 125 यूनिट तक बिजली की खपत पर उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना होगा।
• पहले मिलने वाली 400 रुपये पेंशन बढ़कर एक 1100 रुपये कर दी गई है।
इस अवसर पर वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने पाग और शाल ओढ़ाकर आगत अतिथियों को सम्मानित किया।
Also read: Darbhanga News: अलीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, बूथ स्तर पर संगठन मज़बूत करने पर ज़ोर
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां
सम्मेलन में NDA घटक दलों भाजपा जदयू लोजपा राम विलास हम और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मौजूद नेताओं में विधायक अशोक कुमार मुन्ना, वीरेंद्र पासवान, लवली आनंद, कहकंशा प्रवीण, ई. स्मृति कुमुद, विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहानी, प्रदेश प्रभारी रत्नेश सदा, जदयू पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, प्रो. शाहिद हुसैन, प्रो. तक़ी अख़्तर, डॉ. दुर्गेश राय, डॉ मनोज कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम नारायण सिंह ने की जबकि संचालन विजय सिंह ने किया।