Vegetables Price Hike: झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही बारिश से जहां सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं सब्जियों के दाम भी अचानक बढ़ गये हैं. आपूर्ति बाधित होने और खेतों से सब्जियां समय पर बाजार नहीं पहुंचने के कारण पिछले दो दिनों में रांची और झारखंड की सब्जी मंडियों में कीमतें 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गयी हैं.
खरीदारों का कहना है कि जिन सब्जियों के दाम दो दिन पहले तक स्थिर थे, अब उनके दाम में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी जा रही है. टमाटर, बैंगन, भिंडी और परवल जैसी रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां महंगी हो गई हैं. टमाटर जो पहले 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 60 रुपये बिक रहा है. इसी तरह बैंगन की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये, भिंडी की कीमत 30-35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये और परवल की कीमत 30-35 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गई है.
स्थानीय खरीदारों का कहना है कि अचानक कीमतों में बढ़ोतरी से उनके बजट पर असर पड़ा है. बाजार में सब्जियों के दाम एक समान नहीं हैं और कई जगहों पर सब्जी विक्रेता मनमानी कर रहे हैं. कुछ ग्राहकों ने कहा कि बारिश के कारण सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं, इसलिए उन्हें महंगे दामों पर कम मात्रा में सब्जियां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है.
वहीं, सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. गांवों से सब्जी लेकर आने वाले ट्रक व छोटे वाहन देर से पहुंच रहे हैं। इससे आपूर्ति प्रभावित हुई है और कीमतें बढ़ाने की मजबूरी है. उनका कहना है कि अगर मौसम में सुधार हुआ तो आने वाले सप्ताह में कीमतें फिर से स्थिर हो सकती हैं.
Also Read: Darbhanga News: शिक्षक से 15,000 की मांग 10, हज़ार लेते पकड़ा गया चौकीदार, दरभंगा में बवाल
जानकारों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में हरी सब्जियों के दाम और बढ़ सकते हैं. इससे आम लोगों का रसोई खर्च और बढ़ जाएगा. वहीं, अगर आपूर्ति व्यवस्था सामान्य हो गई तो कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है।