Darbhanga News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। दरभंगा में राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर आधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदुओं को ज़्यादा सेकुलरिज्म समझने की ज़रूरत है। बड़े दुश्मन को हराने के लिए छोटे दुश्मनों से दोस्ती करनी होगी।”
शनिवार को दरभंगा नगर स्थित एक निजी होटल में हुई इस बैठक में राहुल गांधी की 26-27 अगस्त को होने वाली यात्रा की तैयारियों पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान सिद्दीकी ने कहा कि हिंदू भाइयों को अलग से यह समझाने की ज़रूरत नहीं है कि सेकुलरिज्म, सोशलिज्म या संविधान क्या है और हमारे पुरखों का इतिहास क्या कहता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “ जो संकट की घड़ी में हमारे काम आए, वही हमारा सच्चा दोस्त है।”
Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मठ के महंत की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
आगे बोलते हुए RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “ BJP अब थेथर पार्टी बन चुकी है, उसे विदेश से माफ़ी मांगकर सत्ता छोड़ देनी चाहिए।” ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के तमाम बड़े नेता दरभंगा में मौजूद रहेंगे और इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।