Jharkhand Weather Update: झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने सोमवार 25 अगस्त को राज्य के चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के मुताबिक, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में अलग-अलग स्थानों पर 70 से 110 मिमी बारिश हो सकती है. विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में तूफान और बिजली गिरने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 246 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. सामान्य तौर पर जहां 6.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं 21.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के आनंदपुर में 85 मिमी दर्ज की गयी. जगरनाथपुर में 67 मिमी बारिश हुई.
झारखंड में तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान गोड्डा में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान नामकुम में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची में आज दिन भर में कई बार हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसका असर आने वाले दिनों में झारखंड में भारी बारिश दिखेगा. अनुमान है कि 29 अगस्त तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.