Darbhanga News: मनीगाछी प्रखंड के बाजितपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन(MSU) के बैनर तले रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व वह राजा मेहता ने किया।
धारणा का मुख्य उद्देश्य उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से जारी स्वास्थ्य सेवाओं की अनियमिताओं और स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र की जनता बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है, जबकि सरकार इसके संचालन के लिए पर्याप्त बजट और प्रावधान कर रही है।
Also read: Bihar Weather News: पटना के लोगों के लिए मुसीबत बनी बारिश, कई इलाकों में सड़कें जाम…
राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल ने धरना स्थल पर कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, दवा, सफ़ाई व्यवस्था और आवश्यक उपकरणों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस क़दम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में राजा मेहता, आदित्य मंडल, रंधीर झा, रमेश बाबा, अशोक पूर्व, परमानंद, नन्हे, बैजू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।













