Darbhanga News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU ) का परीक्षा विभाग आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है. यह अनियमितता का नतीजा हो या दलालों का बोलबाला, ताजा मामला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दीपक कुमार पर हमले का है. दीपक कुमार ने आरोप लगाया कि हम लोग विश्वविद्यालय में चतुर्थवर्गीय दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं और प्रजनन प्रमाणपत्र बांटने का काम करते हैं.
हमलोग काउंटर नंबर पांच पर प्रमाण पत्र बांट रहे थे, इसी दौरान शराब के नशे में विश्वविद्यालय में दलाली का काम करने वाला अंकित कुमार पिता राजू यादव आया और कुछ अन्य लोगों का प्रमाण पत्र मांगने लगा. जब हमने संबंधित छात्रों को लाने को कहा तो हमें लात-घूंसों से पीटा गया, जिसे लेकर हमने विश्वविद्यालय थाने, कुलपति और रजिस्ट्रार को लिखित आवेदन दिया है.
दीपक कुमार ने बताया कि मैं दोनों पैरों से विकलांग हूं लेकिन मैं प्रतिदिन पूरी निष्ठा से LNMU विश्वविद्यालय की सेवा करता हूं। लेकिन ये लोग आए दिन यूनिवर्सिटी में घुसकर इस तरह की दलाली करते हैं. वह न तो विश्वविद्यालय का छात्र है और न ही कर्मचारी, बल्कि शिक्षा के अलावा दूर-दराज के छात्रों को लालच देकर उनसे काम कराने का काम करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह लगातार हमें आवेदन वापस लेने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि अगर आवेदन वापस नहीं लिया तो जान से मार देंगे.
Also Read: Bihar News: राहुल गांधी की यात्रा से पहले कांग्रेस में बवाल, बैनर लगाने को लेकर दो गुटों में भिड़ंत













