Darbhanga News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित वोटर अधिकारी यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 26 अगस्त की शाम से विशेष ट्रैफ़िक प्लान लागू किया है। इस दौरान राहुल गांधी का रात्रि विश्राम फखरूद्धीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में होगा और अगले दिन 27 अगस्त को जत्था वहां से आगे रवाना होगा।
जिला प्रशासन ने बताया कि 26 अगस्त सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर व्यावसायिक और निजी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। गंगवारा पावर हाउस से पुरानी NH-27 होते हुए भंडार चौक तक, इनकम टैक्स से विश्वविद्यालय मोड़ होते हुए डेनवी चौक और दिल्ली मोड़ से बाघ मोड़ तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। वहीं दिल्ली मोड़ से स्टेशन जाने वाले वाहनों को शोभन-एकमी और होकर हाजमा चौक से जाने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा आकाशवाणी से डेनवी मोड़ तक, बाज़ार समिति रोड से NH से बेला मोड़ तक व्यावसायिक वाहनों का परिचालन रोका गया है। ऐसे वाहन अब शोभन- एकमी मार्ग से ही शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं शहर से जाने वालों को कर्पूरी चौक से शोभन चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल करना होगा।
Also Read: Darbhanga News: बाजितपुर स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था को लेकर MSU का धरना
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन प्रतिबंधों से इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एंबुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को हर परिस्थिति में आवाजाही की अनुमति होगी। अधिकारियों का कहना है कि कुछ घंटों के लिए आम लोगों को असुविधा ज़रूर होगी। लेकिन यह क़दम सुरक्षा की दृष्टि से बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम समाप्त होते ही सामान्य यातायात व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।