Darbhanga News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(DMCH) में सोमवार को OPD सेवा पूरी तरह ठप रही। 2020 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने स्टाइपेंड बढ़ाकर 40 हज़ार रुपये किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।
हड़ताल के कारण दूर दराज़ से इलाज कराने आए मरीज़ों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। मधुबनी से आए राजेश चौधरी ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज कराने पहुंचे थे लेकिन OPD सेवा बंद होने से उन्हें बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा।
Also Read: Chaurchan Parv: मिथिला का प्रमुख पर्व चौरचन, जानें मान्यताएं और पूजा विधि
इंटेंस डॉक्टर सर्वोत्तम राय ने कहा, “ यह आंदोलन सिर्फ़ DMCH का नहीं बल्कि पूरे बिहार के मेडिकल कॉलेजों के छात्रों का है। जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।” इंटेंस डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान स्टाइपेंड उनकी ज़रूरतों के मुताबिक़ पर्याप्त नहीं है ऐसे में इसे बढ़ाकर 40, हज़ार रुपये किया जाना चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने भी हालात पर चिंता जताई है, क्योंकि रोज़ाना बड़ी संख्या में मरीज़ DMCH में इलाज कराने आते हैं।