Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के पिरहौली गांव में मंगलवार को परंपरागत रीति रिवाज के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ मिट्टी पूजन से किया गया। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में माता दुर्गा की प्रतिमा निर्माण के लिए विधिवत मिट्टी ली गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा और मुखिया मनेशुर रहमान विशेष रूप से मौजूद रहे।
Also Read: Darbhanga News: कुख्यात अपराधी चंदन दास ने पिस्टल लहराकर किया बवाल
शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न इस आयोजन के दौरान समिति सदस्यों ने आने वाले दिनों में दिनों में दुर्गा पूजा को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।