Giridih News: गिरिडीह जिले के तिसरी अंचल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक मृत व्यक्ति के नाम पर ज़मीन का दाखिल- ख़ारिज कर दिया गया। इस मामले को लेकर ज़मीन मालिक जयदेव बरनवाल और तिसरी अंचल क्षेत्र निवासी गोदावरी देवी ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर अंचलधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ितों ने फ़र्ज़ी दाख़िल- ख़ारिज आदेश को रद्द करने की भी गुहार लगाई है।
20 साल पहले ख़रीदी गई थी ज़मीन
गोदावरी देवी के पुत्र सुरेश बरनवाल और ज़मीन मालिक जयदेव बरनवाल ने बताया कि उन्होंने करीब 20 वर्ष पूर्व संबंधित ज़मीन ख़रीदी थी और तभी से उसका रसीद उनके नाम पर निर्गत हो रहा है। लेकिन अचानक ही मृत शालिग्राम पांडे के नाम पर एक फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कर दी गई और उसका पुत्र अब उस ज़मीन पर दावा कर रहा है।
अधिकारियों से की थी शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर पहले ही न्यायालय में वाद दायर किया है। साथ ही तिसरी अंचलाधिकारी और खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर स्पष्ट रूप से कहा था कि ज़मीन का दाखिल- ख़ारिज न किया जाए। इसके बावजूद उनके आपत्ति पत्र को दरकिनार कर दिया गया और मृतक शालिग्राम पांडे को आवेदन बनाकर दाखिल- ख़ारिज की प्रक्रिया कर दी गई।
Also read: Darbhanga News: DMCH में ठप रही OPD सेवा, इंटरेस्ट डॉक्टरों ने Stipend बढ़ाने की मांग पर की हड़ताल
उपायुक्त से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित पक्ष ने उपायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर मामले की पूरी जांच कराने और तिसरी अंचलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें और बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा। यह मामला जिले में भूमि विवादों और दाखिल- ख़ारिज प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।