Darbhanga News: बिहार में जैसे-जैसे ‘वोट अधिकार यात्रा’ आगे बढ़ रही है, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सियासी काफिला भी बढ़ता जा रहा है. यात्रा के ग्यारहवें दिन राहुल गांधी ने दरभंगा के जीवछ घाट से अपनी यात्रा शुरू की. जहां उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. बीजेपी-जेडीयू का सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले मिथिला में राहुल और तेजस्वी के साथ मिलकर सियासी माहौल बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे.
राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा बुधवार को दरभंगा के जीवछ घाट से निकलकर भंडार चौक, बेला मोड़, बाघ मोड़, शिवधारा चौक, सिमरी जाले होते हुए सीतामढी में प्रवेश करेगी. राहुल-तेजस्वी के साथ प्रियंका गांधी की सियासी तिकड़ी को मिथिला क्षेत्र में बीजेपी-जेडीयू का किला तोड़ने की रणनीति माना जा रहा है.
प्रियंका गांधी का बिहार दौरा हरतालिका तीज के दिन शुरू हो रहा है, जिस दिन लाखों महिलाएं व्रत रखती हैं. यही वजह है कि प्रियंका न सिर्फ इस यात्रा का हिस्सा बन रही हैं, बल्कि महिला वोट बैंक को साधने की रणनीति भी मानी जा रही है. मिथिलांचल क्षेत्र कभी कांग्रेस और राजद का गढ़ था, लेकिन जदयू और भाजपा के बीच राजनीतिक केमिस्ट्री बनने के बाद यह एनडीए के मजबूत किले में तब्दील हो गया है.
Also Read: Ranchi News: स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान! RIMS-2 को अब शिबू सोरेन के नाम से जाना जाएगा
एनडीए के इस गढ़ को भेदने के सियासी मकसद से महागठबंधन ने वोट अधिकार यात्रा का रास्ता चुना है. जहां प्रियंका गांधी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मिथिलांचल इलाके में रोड-शो और रैलियां कर सियासी माहौल बनाने की कोशिश करेंगी. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि इस यात्रा ने बिहार सरकार और दिल्ली सरकार को हिलाकर रख दिया है. राहुल गांधी के दौरे ने साफ संदेश दे दिया है कि अब वोट की चोरी नहीं चलेगी.