Darbhanga News: दरभंगा ज़िले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में 21 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान जमालपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सांतो राय की पुत्री रूबीता कुमारी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रूबीता अपने भाई के साथ बेनीपुर डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान मलिया चौक स्थित कचहरी के सामने एसएच- 56 पर सुपौल-कुशेश्वरस्थान की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पास करते हुए छात्रा को कुचल दिया। सड़क हादसे में रूबीता की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद छात्रा के भाई ने हिम्मत दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे बेनीपुर भरत चौक के पास पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने पर बहेड़ा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंचे।
Also read: Darbhanga News: दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा ने महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं में भरा जोश
पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दिया। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।