Bageshwar Dham Sarkar: खबर बिहार के गया जी से हैं जहां बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पितृ पक्ष मेले के बीच एक बार फिर गयाजी आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गयाजी बोधगया में सात दिनों तक रहेंगे। वे बोधगया में रुकेंगे. बोधगया के होटल से ही पितृ तर्पण, त्रिपिंडी श्राद्ध, पिंडदान और एकादश भागवत किया जाएगा। एक दिन का समय निकालकर गयाजी के विष्णु पद और फल्गु पिंडवेदी भी पहुंच सकते है।
उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु होंगे. बाबा बागेश्वर के करीबियों ने गयाजी में गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार से संपर्क कर बाबा बागेश्वर के गयाजी आगमन की जानकारी दी है. आपको बता दें कि पितृ पक्ष मेले के दौरान बाबा बागेश्वर तीसरी बार गयाजी आ रहे हैं. उनका दरबार बोधगया के होटल में लगेगा. 10 से 16 सितंबर तक बोधगया में रहेंगे.
पितृपक्ष के पावन दिनों में पितरों के निमित्त 10 सितंबर से 16 सितंबर तक परम पूज्य सरकार के पावन सानिध्य में महातीर्थ गया जी में “तर्पण” “त्रिपिंडी श्राद्ध””पिंडदान” एवं “एकादश भागवत” का पारायण होने जा रहा है जिसमें आप सम्मिलित होकर आप अपने पित्र शांति के लिए पूजन कर सकते है… pic.twitter.com/4vbJpkVSPZ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 25, 2025
इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे और पितृ तर्पण, त्रिपिंडी श्राद्ध पिंड दान और एकादश भागवत में भाग लेंगे. गयापाल पंडा गजाधर लाल कटरियार ने बताया कि आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री गयाजी आ रहे हैं, उनका स्वागत है, वे गयाजी आयेंगे.
Also Read: Jharkhand High Court: JSSC ने कहा, 200 सीटें आरक्षित, अवमानना का मामला नहीं बनता
बोधगया में उनका प्रवास करीब एक सप्ताह तक रहता है. मैं उनके पैतृक गांव छतरपुर का तीर्थ पुरोहित हूं और उनके पूर्वज यहां पिंडदान के लिए आते रहे हैं।