Darbhanga News: दरभंगा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बीजेपी मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही और कांग्रेस नेता ने सफाई दी. राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के अंतरबेल बिठौली में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का मामला गरमा गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
इस पर बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री का अपमान कर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, इसलिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इधर, कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने सफाई देते हुए कहा कि अगर उनके स्वागत समारोह के मंच से ऐसी बातें कही गई हैं तो वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा, “यह बकवास लोगों का काम है। प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है।”
Also Read: UPSC NDA NA 2 Exam 2025: 14 सितंबर से होगा यूपीएससी एनडीए एनए 2 परीक्षा