Dhanbad News: झारखंड के धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज ( SNMMCH ) में उस समय माहौल बिगड़ गया जब जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई. मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों से की मारपीट. घटना के विरोध में इंटर्न जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गये.
घटना के बाद इंटर्न जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गयी हैं. हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इससे डॉक्टरों में काफी गुस्सा है. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाजरत मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद गुस्साए परिजनों की वहां मौजूद डॉक्टरों से बहस हो गई, जिसके बाद मामला मारपीट में बदल गया.
मारपीट से वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद SNMMCH मौजूद कई जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गये और न्याय की मांग करने लगे. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: Darbhanga News: बिहार में चुनाव आयोग की चोरी नहीं चलने देंगे- सचिन पायलट