Jharkhand New Liquor Policy: झारखंड में एक सितंबर से शराब और बीयर की कीमतें बढ़ गयी हैं. नयी उत्पाद नीति 2025 लागू होने के साथ ही राज्य भर में शराब की बिक्री अब निजी हाथों में चली गयी है. सरकार ने वैट की दर 75% से घटाकर 5% कर दी है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह के टैक्स भी लगा दिए गए हैं, जिससे कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है.
सबसे ज्यादा असर कम कीमत वाली शराब और बीयर पर पड़ा है, क्योंकि इनकी खपत सबसे ज्यादा होती है। उदाहरण के तौर पर 650 एमएल बडवाइज़र और गॉड फादर की कीमत 180 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गई. जबकि ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल अब 1,050 रुपये से बढ़कर 1,200 रुपये में और पाइपर 100 पाइपर 750 एमएल 1,950 रुपये से बढ़कर 2,200 रुपये में उपलब्ध होगा।
Also Read: Asia Cup Hockey 2025: एशिया कप हॉकी आज से शुरू, भारत का चीन से मुकाबला, राजगीर में होगा टूर्नामेंट