Darbhanga News: बिरौल अनुमंडल के खानपुर में हुई हालिया आपराधिक घटना को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने प्रशासनिक ढिलाई पर कड़ा रुख़ अपनाया है। शुक्रवार को यूनियन के प्रदेश सचिव नवीन सहानी और मिथिला वादी नेता कुमार गौरव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिरौल DSP से मुलाक़ात कर मुख्य आरोपी की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की।
यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना के मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है जिससे आम जनता में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ़्तारी प्रशासन की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है लेकिन अब तक ठोस क़दम नहीं उठाए गए हैं।
वहीं DSP बिरौल ने यूनियन प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया कि आरोपी को गिरफ़्तार कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। नेताओं ने साफ़ चेतावनी दी कि यदि पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन जन आंदोलन छोड़ने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना प्रशासन का दायित्व है और इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।