Darbhanga News: दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र में मिथिला वादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक कुमार झा द्वारा शुरू की गई “हम बदलेंगे दरभंगा यात्रा” के पांचवें दिन जनता की पुरानी और अनसुनी समस्याएं खुलकर सामने आईं। वार्ड संख्या 12,13 और 03 के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने जलजमाव, जाम, स्वास्थ्य और रोज़गार की गंभीर समस्याएं साझा कीं।
अभिषेक झा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है लेकिन पिछले 25 वर्षों से दरभंगा की आवाज़ को अनसुना किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यहां के सरकारी अस्पतालों की हालत पूरे देश में सबसे बदतर है।
“डॉक्टर अस्पतालों में मौजूद नहीं रहते, मजबूरन मरीज़ निजी अस्पतालों में चले जाते हैं। साधारण जांच और इलाज में 5 से 10 हज़ार रुपए तक वसूले जाते हैं। यह लूटबाजारी बिना सरंक्षण के संभव नहीं है,” उन्होंने आरोप लगाया।
युवा नेता सुभाष झा ने कहा कि दरभंगा में रोज़गार सृजन की पहल नहीं हुई। “ अगर बीते वर्षों में एक भी केंद्र खोलकर 25 युवाओं को नौकरी मिलती तो यह बड़ी उपलब्धि होती, लेकिन आज स्थिति है कि युवाओं के पास कोई अवसर नहीं है,” उन्होंने कहा।
Also Read: Darbhanga News: बिरौल में अपराधी गिरफ्तारी को लेकर MSU का हंगामा, जनआंदोलन की चेतावनी
यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिक श्याम पासवान ने कहा कि हर मोहल्ला जलजमाव से परेशान है और सड़क जाम आम समस्या बन चुकी है। सफ़ाई व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं।
यात्रा प्रभारी रणवीर ने कहा कि यह यात्रा केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को बुलंद करने का संकल्प है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मिथिलावादी पार्टी दरभंगा को जल जमाव और जाम से मुक्त करेगी, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति सुधरेगी रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगी और शहर को मित्तल का गौरवशाली केन्द्र बनाएगी।इस मौक़े पर हत्याकांड प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार झा, विश्व विद्यालय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन कुमार, बिट्टू कुमार, हीरोल जी, शिवा मंडल और राज पासवान समेत कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे।