Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच दरभंगा ज़िले के भालपट्टी गांव में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में शाहनवाज़ हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके वोट अधिकार यात्रा पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
“ राहुल गांधी को इसके लिए देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वालों को जनता बख़्शने वाली नहीं है। देश की जनता इसका करारा जवाब चुनाव में देगी।
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा पूरी तरह फ़्लॉप हो चुकी है। बिहार की आम जनता ने उनकी यात्रा को रिजेक्ट कर दिया है। उनके साथ सिर्फ़ टिकटधारी नेता चल रहें है जबकि जनता उनसे दूर हो गई है।
Also read: Darbhanga News: स्वच्छता कर्मियों की लंबित समस्याओं को लेकर 27 अगस्त को गंदवारा में धरना प्रदर्शन
राजद और तेजस्वी यादव पर निशाना
शाहनवाज हुसैन ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद पिछलग्गू बन चुकी है और चुनाव से पहले ही हार का बहाना ढूंढ रही है।
उन्होंने तंज कसा-“ इस बार राजद की नैया डूबने वाली है। बाद में यह लोग कहेंगे कि चुनाव राहुल गांधी या फिर चुनाव आयोग की वजह से हारे।”तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जानते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं इसलिए वह इसको लेकर कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं।
गिरफ़्तारी और माफ़ी की मांग
दरभंगा में PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि केवल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए बल्कि इसके लिए नेताओं को ज़िम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस मामले पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगें।