Bhojpur News: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल, तेजस्वी, अखिलेख आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम पहुंचे. जहां उन्होंने हजारों की संख्या में एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर राहुल, तेजस्वी, अखिलेख के साथ रोहणी आचार्य, मुकेश सहनी, कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि क्रांति की शुरुआत बिहार से होती है. वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत बिहार से ही हुई और अब यह पूरे देश में फैलने जा रही है. सरकार नरेंद्र मोदी, आरएसएस, अडानी और अंबानी चला रहे हैं। साथ ही हम बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ये दोनों गुजरात के लोग हैं, ये बिहार है, इन्हें यहां नहीं चुना जा सकता. यहां चुना को खैनी के साथ खाया जाता है. मोदी जी ने बिहार के लिए बोली लगाई थी लेकिन अभी तक नहीं मिली. तेजस्वी ने कहा कि जो कुछ भी है वह तेजस्वी का है. सरकार वही कर रही है. इस सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है. यह नकलची सरकार है. अपने नेता को देखने के लिए समर्थकों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया. बैरिकेड तोड़कर डी एरिया में घुस गए.
कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगियों को हराने के लिए काम करेंगे. हमने मिलकर अवध में हराया था. इस बार मगध में मिलकर हराएंगे. इस बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है. बीजेपी काम की पार्टी है. चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है. ये चुनाव आयोग बीजेपी से हाथ मिलाकर जुगाड़ आयोग बन गया है. इस बार जब तेजस्वी होंगे तो युवाओं का पलायन नहीं होगा, बीजेपी से पलायन होगा.
दो भाई, वोट चोरों की तबाही!
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर, तेजस्वी, मुझे और INDIA गठबंधन के सभी नेताओं को अपना समर्थन देने के लिए आपका बहुत धन्यवाद @yadavakhilesh जी। pic.twitter.com/re7C1Vbkzs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2025
अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता को पता होना चाहिए कि बिहार में ही बीजेपी का रथ रोका गया था. इस बार भी यहां की जनता रथ रोकेगी. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि वे सबसे पहले वोट का अधिकार और राशन का अधिकार छीनेंगे. आज हमारा किसान बर्बाद हो गया है. जो लोग हमें आजकल डरा रहे हैं वो आजकल अमेरिका को डरा रहे हैं. अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर टैरिफ लगाने का काम किया है.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में गिरिराज सिंह का बयान, कहा- मस्जिदों से राजनीति करना बंद करें
वहीं, कन्हैया कुमार ने आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लड़ाई देश को बेचने वाले और देश को बचाने वाले के बीच है. बिहार की जमीन बेचने वालों से हम कहते हैं कि हम संविधान का राज और गरीब गुरु का राज खत्म नहीं होने देंगे.