Bihar News: वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा लगातार विवादों में घिरती जा रही है।पहले मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब सुरक्षाकर्मियों पर बाइक चोरी का गंभीर आरोप सामने आया है।
मामला 27 अगस्त का है जब यात्रा दरभंगा से गुज़रकर मुज़फ़्फ़रपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान स्थानीय युवक शुभम सौरभ ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडों उनकी पल्सर 220 बाइक लेकर फ़रार हो गए। बाइक अनिल राय के नाम से रजिस्टर्ड है।
शुभम ने मीडिया से बताया कि वे NH-27 पर अपने ढाबे पर मौजूद थे राहुल गांधी की सुरक्षा टीम ने वह चाय पी फिर उनकी बाइक मांगी। इनकार करने पर दबाव बनाकर बाइक ले ली गई। उन्होंने दावा किया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुल सात बाइकें लीं जिनमें से छह सड़क किनारे छोड़ दी गई लेकिन उनकी बाइक अब तक लापता है।
Also read: Darbhanga News: अरविंद अचल ने मिथिला का नाम किया रोशन…
युवक का कहना है कि उसने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, ढाका और मोतिहारी तक बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। बाइक की खोज में उसका लगभग 15 से 20 हज़ार रुपये खर्च हो चुका है। शुभम ने यह भी कहा कि उसके पास सुरक्षाकर्मियों के कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, जो मामले को और गंभीर बना रहे हैं। उनका दावा है कि उन्हें कांग्रेस नेता मदन मोहन झा का नंबर दिया गया, लेकिन बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।
इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। आरोप है कि जिस वक़्त यह घटना हुई, उस समय राहुल गांधी के रोड शो में “ वोट चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए जा रहे थे।
पीड़ित युवक ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मामला सामने आने के बाद न केवल राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं बल्कि कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के आचरण को लेकर भी राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है ।