Patna News: इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को राजधानी पटना गांधी मैदान में होगा. आज की यात्रा में शामिल होने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता पटना पहुंचे हैं.कुछ देर बाद यह वोटर अधिकार यात्रा पटना के गांधी मैदान से शुरू होगा. पदयात्रा गांधी मैदान से शुरू होगी और चार किलोमीटर दूर पटना हाई कोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
आज श्री मल्लिकार्जुन खरगे और श्री राहुल गांधी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे।
📍 बिहार pic.twitter.com/BbGIzwcCPu
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
आपको बता दें कि इंडिया अलायंस के कार्यकर्ता वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पटना की सड़कों पर मार्च करते नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंचने लगे हैं. कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी के बैनर और झंडे नजर आ रहे हैं. पटना में राजद, कांग्रेस और सीपीआई (एमएल) समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा है.
Also Read: Darbhanga News: PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सिंहवाड़ा में भाजपा का आक्रोश मार्च
यात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होगी. सुबह 10:50 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. गेट नंबर 1 से निकलकर काफिला एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना होते हुए बेली रोड पहुंचेगा. यह यात्रा आयकर गोलंबर होते हुए अंबेडकर प्रतिमा तक जायेगी. 12:30 बजे अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद 12:40 से 2:30 बजे तक यहां विशाल जनसभा होगी. इस मार्च को प्रतीकात्मक रूप से ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है.