Patna News: सीएम हेमंत सोरेन आज पटना पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. वोटर अधिकार यात्रा में सीएम के साथ-साथ इंडिया अलायंस के कई मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे. वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना के गांधी मैदान में होना है, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम पटना पहुंचे.
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने हेतु पटना पहुंचा हूँ… pic.twitter.com/Xp1y2pIsym
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 1, 2025
आपको बता दें कि बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने के विरोध में राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की थी. इसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी. इस यात्रा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में अब तक इंडिया अलायंस के कई बड़े नेता शामिल हो चुके हैं.
Also Read: Patna News: कुछ ही देर में पटना गांधी मैदान से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’…