Jamshedpur Murder News: खबर जमशेदपुर से हैं जहां एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी आरोपी महिला का प्रेमी फरार बताया जा रहा है.
मृतक की पहचान परशुराम टुडू के रूप में की गई है. पूरी घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास स्थित बाघनांद गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक अन्य आरोपी लच्छू हांदसा फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सुमन और परशुराम ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए. पिछले एक साल से सुमन की जान-पहचान गालूडीह के हेंदलजुड़ी निवासी लच्छू हांदसा से हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया. इस दौरान दोनों कई बार छुप-छुप कर मिलते थे। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गये.
Also Read: Bihar News: मंत्री जीवेश कुमार ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन