Darbhanga News: कांग्रेस के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के ख़िलाफ़ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। इस घटना के ख़िलाफ़ भाजपा ने संपूर्ण बिहार बंद का आव्हान किया है। दरभंगा ज़िले के बिरौल में मंगलवार को जिला स्तरीय विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा दरभंगा पूर्वी जिला अध्यक्ष विनय कुमार पासवान ने की। बैठक में महामंत्री संजय कुमार सिंह और उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि यह बंद “मां के प्रति आस्था और संस्कारों की रक्षा” का प्रतीक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीक़े से इस बंद को पूरी मज़बूती के साथ सफल बनाएंगे। महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने कहा “ प्रधानमंत्री की माता जी का अपमान केवल नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि पूरे देश की संस्कृति और मातृत्व की मर्यादा का अपमान है। भारत में मां को सर्वोच्च स्थान दिया गया है और हम किसी भी क़ीमत पर इस अपमान को सहन नहीं करेंगे।”
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में महिला से हैवानियत
वहीं उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता का अपमान पूरे देश का अपमान है और कल का बिहार बंद इस पर जनता की ओर से कड़ा जवाब होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समाज को एकजुट होकर आंदोलन सफल बनाने की अपील की।
बैठक में बिहार बंद की रूपरेखा तैयार की गई है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक क़दम उठाने का निर्णय लिया गया। इस मौक़े पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनाथ सहनी, राधेश्याम झा, प्रदीप प्रधान, राहुल कर्ण, पिंटू झा, नीरज कुमार चौधरी, रामू राम, ममता देवी, निभा झा, सुधीर सिंह, रंजीत मिश्र, रजनीश सुंदरम, प्रवीण झा, लाल मुखिया गंगा प्रसाद यादव, माधव झा, काली प्रसाद साहू, समेत मंडल अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।