Darbhanga News: मिथिलावादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में चल रही “हम बदलेंगे दरभंगा” यात्रा शुक्रवार को 11वें दिन वार्ड संख्या 26,27,28 और 34 पहुंची। यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
वार्डवासियों ने बताया कि इलाकों में पानी की गंभीर क़िल्लत है, लोगों को पीने योग्य शुद्ध पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जर्जर सड़कों के कारण दैनिक आवाजाही कठिन हो गई है वहीं जगह-जगह पड़े कचरे से बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया है।
Also Read: Chandra Grahan Rashifal : 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण, जानिए क्या पड़ेगा राशियों पर प्रभाव
अभिषेक कुमार झा ने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा “यह दरभंगा शहर की उपेक्षा और वर्षों की अनदेखी का परिणाम है। जनता बदलाव चाहती है हमारी यह यात्रा उन्हीं समस्याओं को सामने लाकर समाधान की दिशा में पहल है।” आज की यात्रा में रणवीर चौधरी, राज पासवान, रोहित तिवारी, आदर्श आनंद, रजत रंजन, शिवा दीपक कुमार झा, पंकज कुमार और जितेंद्र राम भी शामिल रहे।