Caste census 2025: इस बार भी झारखंड में जनगणना बिना सरना धर्म कोड (Sarna Dharma Code ) के होगी. भू-राजस्व विभाग एक सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी कर देगा. खास बात यह है कि 1931 के बाद पहली बार देश में जातीय जनगणना होगी. इससे पहले 1951 तक केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की ही गणना की जाती थी, लेकिन इस बार सभी जातियों की जानकारी एकत्र की जाएगी।
राज्य सरकार ने जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है. चार दिन पहले हुई कैबिनेट बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के आधार पर झारखंड में भी अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी गयी है. हालांकि यह अधिसूचना 31 जुलाई तक जारी होनी थी, लेकिन अब इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर में जुलूस-ए-मोहम्मदी का शांतिपूर्ण आयोजन
झामुमो, कांग्रेस और राज्य सरकार लंबे समय से सरना धर्म कोड ((Sarna Dharma Code ) को जनगणना में शामिल करने की मांग कर रही है. इस संबंध में विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया था. लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इस प्रस्ताव को न तो स्वीकार किया है और न ही खारिज किया है. अब भू-राजस्व विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में इसका कोई जिक्र नहीं है.