Mithila News: मिथिलावादी पार्टी ने अपने राजनीतिक और सामाजिक अभियान को धार देने के लिए “मिशन बेनीपुर” जन संवाद यात्रा की घोषणा की है। यह यात्रा 7 सितम्बर 2025 से बाबा नागार्जुन की कर्मभूमि तरौनी से शुरू होगी और 14 सितम्बर को देकुधीधाम स्थित बाबा द्रवेश्वर नाथ में पूजा-अर्चना के साथ संपन्न होगी।
पार्टी नेताओं के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य मिथिला के गांव-गांव तक पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुनना और मिथिला विकास बोर्ड की मांग को व्यापक जन- आंदोलन का रूप देना है। पार्टी का आरोप है कि मौजूदा सरकार ने योजनाबद्ध तरीक़े से मिथिला की उपेक्षा की है, जिससे क्षेत्र की समृद्धि और असि्मता प्रभावित हुई है।
जनता के बीच सीधा संवाद
यात्रा के दौरान कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचकर जन संपर्क अभियान चलाएंगे, स्थानीय सभाएं करेंगे और मिथिला के विकास से जुड़े मुद्दों पर जनता से संवाद करेंगे। इसमें शिक्षा, रोज़गार, पलायन, अभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली तथा बाढ़-सुखाड़ जैसी समस्याएं मुख्य चर्चा का विषय रहेंगी।
नेतृत्व और भागीदारी
इस जन संवाद यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी और ज़िलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता छात्र युवा और आम नागरिक भी इसमें शामिल होंगे।
Also read: Seraikela News: सरायकेला में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा हाइवा जब्त
सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश
मित्तल भारती पार्टी ने कहा कि गांवों की संपन्नता ही मिथिला की पहचान है लेकिन वर्तमान शासन ने गाँव की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर कर दिया है। “मिशन बेनीपुर” यात्रा इस स्थिति के ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बनने की और सांस्कृतिक चेतना का भी संदेश देगी।
यात्रा का समापन 14 सितम्बर को देकुलीधाम बाबा द्रवेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण मैं सामूहिक पूजा अर्चना के साथ होगा। पार्टी ने सभी मिथिला वासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग ले और मिथिला विकास बोर्ड की मांग को आंदोलन का रूप देने में अपनी भूमिका निभाएं।