Darbhanga News: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME ) मंत्रालय के अधीन प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया की दरभंगा जिला इकाई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सामाजिक कार्यकर्ता सफदर इमाम को मिली है। जिला उद्योग भवन में आयोजित कार्यक्रम के तहत सभापति उमाकांत ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया.
इस अवसर पर सफदर इमाम ने विभाग के मंत्री जीतन राम मांझी और पीसीआई के बिहार इकाई के अध्यक्ष को साधुवाद देते हुए कहा कि दरभंगा जिले में लघु एवं मध्यम रोजगार को वित्तीय सहायता के माध्यम से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इस दिशा में बैंकों से सकारात्मक सहयोग भी मिलेगा।
Also Read: Aurangabad News: अक्षरा सिंह को देखने के लिए औरंगाबाद में उमड़ पड़ी लोगों की भीड़
आपको बता दें कि प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME ) को बढ़ावा देने वाली संस्था है। इसका मुख्य उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र की वृद्धि, विस्तार और स्थिरता को बढ़ावा देना है। यह परिषद बेहतर व्यवसाय विकास के लिए बैंकों, वित्तीय संस्थानों, नीति निर्माताओं और उद्यमियों को जोड़ती है। लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करती है।