Darbhanga News: आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर आज दरभंगा समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार के आदेश के आलोक में बैठक हुई। 78-कुशेश्वरस्थान एवं 79- गौड़ाबौराम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट (वोटर वेरीफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) के संबंध में मास्टर ट्रेनरों ने दिया ‘हैंड्स ऑन’ प्रशिक्षण ।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कंट्रोल यूनिट , पोलिंग यूनिट एवं वीवीपैट की संरचना, संचालन प्रक्रिया, तकनीकी/ समस्याएं एवं उनके समाधान, सीलिंग एवं सुरक्षित परिवहन के मानक प्रक्रिया सहित मतदान केंद्र पर इन उपकरणों की वास्तविक उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्युत प्रक्रिया को सरल, सहज, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को गहनता से आत्मसात कर चुनाव के दौरान कार्य करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे. प्रशिक्षण सत्र में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षण के पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया गया।
Also Read: Ranchi News: लालपुर के गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट का धंधा, पुलिस ने मारा छापा
चुनाव से संबंधित सभी कार्मिकों को समयबद्ध एवं चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.