Darbhanga News: खबर दरभंगा से हैं जहां तेज बारिश के बावजूद रविवार को केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र में NDA का कार्यक्रम सम्मेलन उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। बारिश से बचने के लिए कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों को छाता बना लिया लेकिन भीगते हुए भी वे अपने नेताओं का भाषण सुनते रहे। सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंत्री सुमित कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में रेल मंत्री रहे ललित नारायण मिश्रा की हत्या कांग्रेस की साज़िश थी। इस संबंध में मेरे पास ठोस सबूत मौजूद हैं। कांग्रेस ने हत्यारों को संरक्षण दिया और सच को छिपाया।
चौबे ने बिना नाम लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “ललित बाबू के पोते तक को न्याय पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा है। इस मामले पर हमने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स भी की थी। कांग्रेस का काला चिट्ठा मेरे पास सुरक्षित हैं और हत्यारे अब बच नहीं पाएंगे।”
उन्होंने राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा बड़ा पप्पू दिल्ली में है, छोटा बिहार में, UP वाला गप्पू है और बंगाल वाला सप्पू है। जनता इन्हें पहचान चुकी है और आने वाले चुनाव में वोट की ताक़त से इनको सबक़ सिखाएगी।
दिल्ली जैसवाल का विपक्ष पर वार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सम्मेलन में नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। “ जीविका दीदियों को लखटकिया दीदी बनाया गया है। हाल ही में नीतीश कुमार ने सभी महिलाओं के अकाउंट में एक मुश्त 10, हज़ार रुपये भेजे हैं और आगे चलकर यह सहायता दो-दो लाख रुपये तक भी पहुंचेगी।”
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस और राजद महिलाओं को केवल 2500 रुपये देने का लालच दे रहे थे लेकिन नीतीश सरकार ने वास्तविक सहयोग देकर महिलाओं का विश्वास जीता है विपक्ष झुनझुना बचाता रह गया।”
बारिश के बावजूद भारी भीड़
तेज बारिश और भीगते कार्यकर्ताओं के बावजूद सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी ख़ासकर महिलाओं की बड़ी मौजूदगी ने कार्यक्रम को ख़ास बना दिया। नेताओं के भाषण के दौरान माहौल में जोश और उत्साह देखने को मिला।