Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में एनडीए ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष में बी सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा गया है, जो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं.
वही आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। सीपी राधाकृष्णन भारत के नय उपराष्ट्रपति बनेंगे। एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. जबकि इंडिया अलायंस के सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. एनडीए प्रत्याशी को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले.
वही सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। चुनाव प्रक्रिया में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली, जिसमें 98.20% मतदान हुआ। कुल 767 सांसदों ने मतदान किया, 13 अनुपस्थित रहे। उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
Also Read: Darbhanga News: ससुराल में रह रहे दामाद की मौत, युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप