Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड के हरियत पंचायत अंतर्गत मनोहर गांव चौपाल टोला में रविवार को करंट लगने 10 वर्षीय से आशीष चौपाल की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातमी में सन्नाटा फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक़ , आशीष (पिता बेचैन चौपाल) घर पर अकेला था। पिता मज़दूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं जबकि सौतेली मां किसी काम से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान आशीष पंखा चलाने के लिए स्विच बोर्ड की ओर गया और करंट की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि आशीष तीन भाई बहनों में बीच का था। लगभग चार वर्ष पहले उसकी मां का निधन हो चुका था। इसके बाद पिता ने दूसरी शादी की थी और वर्तमान में सौतेली मां ही बच्चों की देखभाल कर रही थीं। इस घटना ने पूरे परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है।
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, ग़म में डूबे परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने इस ह्रदयविदारक घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की। लेकिन शोकाकुल परिवार ने सरकारी सहायता लेने से भी इंकार कर दिया।