Bihar News: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की दिशा में दरभंगा जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न संघों के वरीय एंव नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सामग्री पोस्टल बैलट, परीक्षण और स्वीप कोषांग की तैयारियों को विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप और समयबद्ध तरीक़े से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय-सारणी पोस्टल बैलट की प्रक्रिया, मतदान सामग्री के संग्रहण और वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर भी विस्तार से विचार किया गया। जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जीविका दीदी और किसान सलाहकारों की मदद से प्रभावी जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
Also read: Darbhanga News: जर्जर भवन बना खतरा, किरतपुर के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर सड़क जाम किया
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन कार्य प्रभावित न हो।
बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख़्तर समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।