Jharkhand weather warning: खबर झारखंड के मौसम से जुड़ा हुआ हैं जहां बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर झारखंड के मौसम पर पड़ रहा है. इसके चलते कमजोर पड़ा मानसून फिर सक्रिय हो गया है और प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को गोड्डा में 65 मिमी और रांची में 56.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. रांची में दो दिनों में कुल 112.8 मिमी बारिश हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 14 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. 15 सितंबर को बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश से राज्य के तापमान में भी गिरावट आई है. रांची में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो 1.2 डिग्री कम है. जमशेदपुर में तापमान 34.6 डिग्री और मेदिनीनगर में 34 डिग्री रहा. गुरुवार को रांची में दोपहर 1.50 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई, जिससे सड़कों पर जलजमाव हो गया. महज दो घंटे में 57 मिमी बारिश दर्ज की गयी. खराब मौसम के कारण हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
दोपहर 2.45 बजे रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया, जिसमें केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी भी सवार थे. वहीं कोलकाता से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को गया भेजा गया और दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तीन घंटे देर से पहुंची. बाद में मंत्री का विमान शाम 5.15 बजे रांची लौट आया.