Darbhanga News: दरभंगा पहुंची कथा वाचक देवी चित्रलेखा ने दिया बड़ा बयान, धर्म है और धर्म रहेगा. हिन्दू धर्म कभी नष्ट नहीं हो सकता. रावण जैसी आततायी शक्तियाँ भी आईं, लेकिन सनातन धर्म अडिग रहा. नेपाल में गायों की हत्या, साधुओं पर कलंक और आध्यात्मिक मूल्यों के क्षरण जैसी मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए क्योंकि ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
वही कथा वाचक देवी चित्रलेखा ने दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए धर्म, भक्ति और सामाजिक जागरूकता पर विशेष संदेश दिया. वही कथा वाचक देवी चित्रलेखा ने दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए धर्म, भक्ति और सामाजिक जागरूकता पर विशेष संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मिथिला की पावन धरती पर यह उनका पहला अनुभव है. कथा प्रारंभ होने के दिन से ही लगातार बारिश और व्यवस्था में दिक्कतों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग शांति और भक्ति के साथ कथा सुनने आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि इस क्षेत्र में भक्ति एवं आध्यात्मिक वातावरण पूर्वजों से ही विद्यमान है, जिसे लोग आज भी कायम रखे हुए हैं।
चित्रलेखा जी ने कहा कि “सारे संत-महात्मा कथा और सत्संग के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहे हैं। धर्म था, धर्म है और धर्म हमेशा रहेगा। कभी भी हिंदू धर्म नष्ट नहीं हो सकता। रावण जैसी आततायी शक्तियाँ भी आईं, लेकिन सनातन धर्म अडिग रहा।”
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में सनातन धर्म के अनुयायियों को जागने की जरूरत है. गौ हत्या, साधुओं पर कलंक और आध्यात्मिक मूल्यों का ह्रास चिंता का विषय है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह धर्म की रक्षा के लिए आगे आये। “अगर सनातन धर्म नहीं बचेगा तो हम भी नहीं बचेंगे। धर्म की रक्षा बहुत ज़रूरी है।”
नेपाल की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई देश आगे बढ़ता है तो युवाओं और नागरिकों की एकता से बढ़ता है, लेकिन जब वही अपनी धरोहर को नुकसान पहुँचाने लगें तो यह अत्यंत दुखद है। युवाओं को समझना होगा कि यह उनकी ही धरोहर है, इसे बचाना उनका कर्तव्य है।
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा की बेटी कवयित्री डॉ. त्रिस्या श्री ने राष्ट्रीय पटल पर बनाई अलग पहचान
उन्होंने भारत को चेतावनी भी दी कि हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति कभी भी आ सकती है जब जागरूकता ही देश और धर्म की रक्षा के लिए सबसे बड़ा हथियार बन जाए.