Jharkhand News: धनबाद के मनईटाड़ स्थित छठ तालाब के समीप संसाद मद से निर्मित हो रही सड़क को लेकर झामुमो ने गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। शुक्रवार को झामुमो धनबाद महानगर समिति की टीम ने केन्द्रीय सदस्य एंव मीडिया पैनलिस्ट डॉ. नीलम मिश्रा के नेतृत्व में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार और लापरवाही की गई है। सड़क की मोटाई महज़ दो इंच पाई गई, जो तकनीकी मानकों के खिलाफ है। साथ ही घटिया सामग्री के इस्तेमाल का भी ख़ुलासा हुआ। झामुमो का कहना है कि सांसद मद की राशि का दुरुपयोग किया गया और निर्माण कार्य को कमीशनखोरी की भेंट चढ़ दिया गया।
डॉ. नीलम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “स्थानीय लोग 35 वर्षों से इस सड़क का इंतज़ार कर रहे थे। दुर्भाग्य है कि इतने लंबे समय से धनबाद में भाजपा के सांसद, विधायक और मेयर रहने के बावजूद जनता को देखकर साफ है कि सांसद मद को लूट की तरह हड़प लिया गया है। “ उन्होंने आगे कहा कि झामुमो बहुत जल्द उपायुक्त से मिलकर सड़क निर्माण की दोषियों को सजा दिलाने की मांग करेगा और दोषियों को सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
Also read: Jharkhand News: राहे प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का दबदबा, JLKM का प्रदर्शन तेज
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी भाजपा सरकार पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया और आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मंटु चौहान, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, उपाध्यक्ष राजू प्रमाणिक, राजेश तुरी, सप्पु महतो, आज़ाद महतो, कुणाल पांडेय, अपर्स चौधरी, सूरज सोरेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।