Bhojpuri Film Industry News: भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर देवी, जिन्हें सुरों की मलिका कहा जाता है। उन्होंने मां बनने की नई शुरुआत की है। बिना शादी किए ही देवी ने ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है।
ख़ास बात यह है कि देवी ने यह क़दम जर्मनी के स्पर्म बैंक की मदद से उठाया। जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने सात साल पहले भी इस प्रक्रिया के ज़रिए मां बनने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय सफलता नहीं मिल सकी थी। इस बार उनका सपना पूरा हुआ और वे एक बेटे की मां बन गईं।
Also Read: Jharkhand News: सांसद मद से बन रही सड़क में भ्रष्टाचार का आरोप, झामुमो ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
देवी ने बेटे के जन्म की ख़ुशी सोशल मीडिया पर भी साझा की है। उन्होंने बच्चे का वीडियो पोस्ट किया, जिस पर फैन्स लगातार शुभकामनाएं और आशीर्वाद दे रहे हैं। देवी का यह क़दम न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बन गया है। वे अब एक सिंगल मदर के रूप में अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रही हैं।