Darbhanga News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) में कन्या उत्थान योजना के तहत फॉर्म भरने की प्रक्रिया इन दिनों भ्रष्टाचार और अराजकता का अड्डा बन गयी है. परीक्षा विभाग के कार्यालय में जितनी संख्या में छात्र समस्या लेकर पहुंचते हैं, उतनी ही संख्या में दलाल व कर्मचारी भी सक्रिय हैं, जो खुलेआम पैसे की उगाही कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दलालों द्वारा छात्रों से 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की अवैध मांग की जा रही है. शुक्रवार को एक छात्रा ने विश्वविद्यालय के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पर 200 रुपये लेने के बाद भी काम नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया.
Also Read: Darbhanga News: महज 14 साल के श्रेयांस झा बने एशिया नंबर-1 ओलंपिक
छात्रा का कहना है कि उसके रजिस्ट्रेशन में एक ही नंबर पर दो छात्राओं का नाम दर्ज था. जब वह सुधार के लिए परीक्षा विभाग कार्यालय पहुंची. तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने पहले 200 रुपये ले लिए और कहा कि काम पूरा होने के बाद और पैसे देने होंगे. इस पर छात्र सीधे परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
हैरानी की बात तो ये थी कि आरोपी कर्मचारी ने 200 रुपये लेने की बात भी कबूल कर ली. इस मामले पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा- छात्रों का कहना है कि अगर विवि प्रशासन सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो फॉर्म भरने से लेकर अन्य कार्यों में दलालों की मनमानी जारी रहेगी.