Muzaffarpur News: खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैं जहां बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों की बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांटी में आयोजित राजद के सम्मेलन में पार्टी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की।
डॉ. प्रो. ममता रानी ने कड़ा पलटवार
मंच से पीएम मोदी पर निजी आरोप लगाते हुए उन्होंने स्मृति ईरानी और कंगना रनौत का नाम लिया और अपनी पत्नी जशोदाबेन का जिक्र करते हुए उन्हें देशवासियों के साथ विश्वासघात करने वाला बताया। उनके बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. प्रो. ममता रानी ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि उर्मिला ठाकुर को प्रधानमंत्री को चरित्र प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता ने बहुमत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है, ऐसे में इस तरह की टिप्पणियां उनकी लोकप्रियता से हताशा दर्शाती हैं।
ममता रानी ने राजद और कांग्रेस पर हमला
ममता रानी ने राजद और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ ये पार्टियां माई-बहन योजना की बात करती हैं और दूसरी तरफ मां-बहन को गाली देने से भी नहीं हिचकिचातीं। जनता ये भली-भांति देख रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद चुनावी मौसम में इस तरह के बयानों से राजनीतिक माहौल और गरमाने की संभावना है।
Also Read: India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का मैच आज, रात 8:00 बजे होगा शुरू