Darbhanga News: संतान सुख से वंचित महिलाएं भी अब आधुनिक तकनीक (IVF ) की मदद से मां बनने का सपना पूरा कर सकती हैं। डॉ स्मृति ने रविवार को अलीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृष्णा हेल्थ सेंटर में आयोजित विशेष जांच शिविर के दौरान आईवीएफ एवं फर्टिलिटी जांच के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 40 वर्ष तक की महिलाएं उचित, इलाज और खानपान के साथ IVF जैसी तकनीक से मातृत्व सुख प्राप्त कर सकती हैं। संतान न होने के प्रमुख कारणों में गर्भाशय की नलियों का बंद होना, शुक्राणुओं की कमी, अंडाणुओं का न बनना, बार-बार गर्भपात होना और खानपान की अनियमितता शामिल हैं। इन समस्याओं से जूझ रही महिलाएं आधुनिक उपचार और तकनीक के ज़रिए शत- प्रतिशत मां बनने का लाभ उठा सकती हैं।
Also Read: India vs Pakistan Match 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर काफी विरोध
शिविर में करीब दो दर्जन महिलाओं ने उपस्थित होकर निःशुल्क जांच कराई और मातृत्व सुख की प्राप्ति हेतु उचित परामर्श लिया। इसके अलावा अन्य महिला रोग संबंधी समस्याओं की भी जांच कर दवा लिखी गई। इस मौके पर स्थानीय सीएचसी प्रभारी डॉ. विमलेश प्रकाश सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं ग्रामीणों ने जांच कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की जांच की सुविधा होने एवं जागरूकता फैलाने से न सिर्फ़ महिलाओं को लाभ मिलेगी, बल्कि मातृत्व समस्याओं को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।