Darbhanga News: खबर जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव से हैं जहां एक यूट्यूबर ने स्थानीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार पर पिटाई का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, मंत्री जीवेश कुमार गांव में एक परिवार की मौत पर शोक व्यक्त करने आये थे. इस दौरान स्थानीय यूट्यूबर दलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्याओं पर सवाल उठाया.आरोप है कि सवाल पूछते ही मंत्री जीवेश कुमार भड़क गए और अपने साथियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी.
यूट्यूबर का कहना है कि घटना के दौरान वह घायल हो गए और उनके कपड़े भी फट गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. इधर, मंत्री जीवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह आरोप गलत है और उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. मंत्री ने कहा कि वह एसडीपीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे.
Also Read: India vs Pakistan Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में बुरी तरह हराया